उज्जैन में महाशिवरात्रि पर प्रसाद खाने के बाद 400 लोग बीमार

Last Updated 18 Feb 2015 02:44:48 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में ‘महाशिवरात्रि’ के त्यौहार के दौरान एक मंदिर में बंटे ‘प्रसाद’ को खा कर 400 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं.


(फाइल फोटो)

यह घटना उज्जैन जिले के चिरिडी गांव की है.

कार्यकारी मुख्य मेडिकल और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीपीएस गहीरवार ने बताया कि मंगलवार को ताराना तहसील के महादेव मंदिर में ‘खिचड़ी’ और ‘खीर’ वाला ‘प्रसाद’ बांटा गया जिसे तकरीबन 3000 लोगों ने ग्रहण किया.

‘प्रसाद’ वितरण दोपहर में शुरू हुआ और देर रात तक जारी रहा.

गहीरवार ने बताया कि ‘प्रसाद’ खाने के बाद 400 से ज्यादा लोगों ने मतली, दस्त और उबकाई की शिकायत की. उन्हें तराना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और अन्य क्लिनिकों में भर्ती कराया गया.

उन्होंने बताया, ‘‘जिला अस्पताल में अब तक 99 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि बाकी लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.’’

उन्होंने बताया कि प्रसाद के नमूने जांच के लिए ले लिए गए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment