भोपाल, इंदौर सहित चार नगर निगमों के लिये हुआ मतदान

Last Updated 31 Jan 2015 05:32:14 PM IST

मध्य प्रदेश के चार नगर निगमों सहित 11 नगरीय निकायों के लिये शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए.




(फाइल फोटो)

नगर पालिका निगम भोपाल, इंदौर, जबलपुर और छिंदवाड़ा और नगर परिषद वनखेड़ी, बड़ौनी, शमशाबाद, छापीहेडा और पटेरा में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. इसके अलावा नगर पालिका परिषद हरदा और नगर परिषद छनेरा में अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिये मतदान हुआ.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में छिटपुट विवादों को छोड़कर कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

इस दौरान 58 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में आयी गड़बड़ी के चलते मशीनों को बदला गया और भोपाल के वार्ड 47 में चुनाव चिन्ह में कथित गड़बड़ी के कारण पार्षद पद का चुनाव निरस्त कर दिया गया. वहां पर अब दो फरवरी को मतदान होगा.

निर्वाचन आयुक्त आर परसुराम ने कहा कि छिंदवाड़ा में सर्वाधिक 64 फीसदी, जबलपुर में 55, इंदौर में 51 और भोपाल में 49 फीसदी मतदान हुआ.

इसी तरह नगर परिषदों में सर्वाधिक छापीहेडा में 91 प्रतिशत मतदान हुआ. अन्य स्थानों में बड़ौनी में 80, पटेरा में 82, शमशाबाद में 81 और वनखेड़ी में 75 फीसदी मतदान होने की खबर है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment