बैतूल में आज भी मिलती है पांच रूपये में भोजन थाल

Last Updated 28 Jan 2015 02:40:05 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में समाजसेवी रोजाना हजारों गरीब मरीजों के परिजनों को सिर्फ पांच रूपये में भोजन कराते हैं.


बैतूल में आज भी मिलती है पांच रूपये में भोजन

आज की इस स्वार्थी दुनिया में जहां अपने भी एक वक्त की रोटी देना नहीं चाहते,वहॉ बैतूल के टैक्स अधिकारी रमाकान्त शर्मा और कलेक्टर सुधा चौधरी ने 11 साल पहले गरीबों को भोजन कराने का मुहिम उठाया.

इन्होने केवल पांच रूपये में गरीबों के लिए भोजन का प्रबन्ध किया. 

इस भोजनशाला में कम के कम दामों मे भोजन कराई जाती हैं,ताकि गरीबों का पेट भर सके. यह संस्था भोजन के  साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखती हैं. इस संस्था से जुड़े समाजसवियों का एक ही उद्देश्य हैं की कोई गरीब भूखा ना रहे जाए. 

बैतूल में आज भी मिलती है पांच रूपये में भोजन-देखे वीडियो 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment