किसान से घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया लाइनमेन

Last Updated 27 Jan 2015 03:04:38 PM IST

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के एक लाइनमेन को किसान से कथित तौर पर 3,500 रुपये की घूस लेते वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया.


(फाइल फोटो)

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि झाबुआ जिले के झगनावदा गांव में विद्युत मंडल के लाइनमेन शंम्भूलाल पाटीदार को जिले की पेटलावाद तहसील के कुम्भाखेड़ी गांव के किसान प्रकाश लोधा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया.

मिश्रा ने बताया कि दो माह पहले विद्युत मंडल के सतर्कता दल ने खेत पर बिजली चोरी करने के आरोप में लोधा के खिलाफ मामला दर्ज किया था और पानी की उसकी मोटर जब्त कर ली थी. सतर्कता दल ने इस मामले में लोधा पर 17,000 रुपये का जुर्माना लगाया था. लाइनमैन पाटीदार ने मामले को रफादफा कराने और जब्त पानी की मोटर छुड़वाने के एवज में 7,000 रुपये रिश्वत की मांग की.

उन्होंने बताया कि रिश्वत की राशि 6,000 रुपये तय होने के बाद लाइनमैन पहली किस्त के रूप में 2,500 रुपये लोधा से पहले ही ले चुका था. लाइनमैन ने रिश्वत की दूसरी किस्त लेकर लोधा को मंगलवार को बुलाया था.

उन्होंने बताया कि लोकायुक्त पुलिस को इस बारे में शिकायत मिलने पर जाल बिछाया और पाटीदार को उस वक्त रंगे हाथों धर दबोचा, जब वह लोधा से कथित तौर पर रिश्वत के 3,500 रुपये ले रहा था.

एसपी ने बताया कि पाटीदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment