भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों पर कोहरे की चादर

Last Updated 16 Jan 2015 06:47:34 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई क्षेत्र शुक्रवार सुबह ठिठुरन भरी सर्दी के साथ घने कोहरे में ढके रहे.


कोहरा

इस कारण भोपाल से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हुई.

पर्वतीय नगर पचमढी 3.4 डिग्री के साथ आज भी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थल रहा. यहां पारा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे है और पिछले तीन दिनों से सतपुडा की रानी कही जाने वाली यह नगरी शीतलहर की चपेट में है.

प्रदेश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री शिवपुरी और श्योपुरकला में रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. धार, रायसेन, रतलाम, रीवा, उमरिया, नरसिंहपुर एवं दमोह में पारा 7 एवं 8 डिग्री के बीच रहा.

भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना,  विदिशा में घना कोहरा छाया रहा. भिंड में तो पिछले एक सप्ताह से सूरज के दर्शन नहीं
हुये हैं.

राजधानी भोपाल को भी घने कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया और सुबह नौ बजे के बाद सूर्य दिखाई दिया. इस दौरान ठिठुरन सर्द हवाऐं भी चलती रहीं और सुबह घर से जल्दी निकले लोगों को हेड लाइट जला कर वाहन चलाने पडे हालांकि भोपाल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री  रहा जो सामान्य है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment