दूध डेयरी संचालक और उपनिरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Last Updated 13 Dec 2014 11:06:00 AM IST

मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस ‘लोकायुक्त’ ने भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में सॉची दूध डेयरी संचालक और एक सहायक उप निरीक्षक को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा.


गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार गोविन्दपुरा क्षेत्र निवासी विजय श्रीवास्तव की शिकायत पर सुबह सॉची दूध डेयरी संचालक देवेन्द्र सिंह और सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह तोमर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया. जमीन संबंधी एक शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में थाना प्रभारी सुबोध तोमर द्वारा शिकायतकर्ता से ढाई लाख रूपए की रिश्वत मांगी गयी थी.

थाना प्रभारी द्वारा यह रिश्वत सॉची दूध डेयरी संचालक के माध्यम से लेने के बाद पर शिकायतकर्ता रूपए लेकर दूध डेयरी संचालक के पास पहुंचा और जैसे ही रित की राशि दी तभी लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया.

मौके पर सहायक उप निरीक्षक भी मौजूद था जिसे लोकायुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले में थाना प्रभारी की भी भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment