मध्य प्रदेश के भोपाल में दो समुदाय के लोग भिड़े, कई घायल

Last Updated 12 Dec 2014 12:55:16 PM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल में करोंद की अमन कॉलोनी में शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है.


भोपाल में दो समुदाय के लोग भिड़े (फाइल फोटो)

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे हजारों की तादाद में पहुंचे एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे गुट के घरों पर हमला बोल दिया. हाथों में पेट्रोल बम, तलवार, चाकू, लाठी, डंडे और पत्थर लेकर पहुंचे हमलावरों ने जमकर उत्पात मचाया.

इसके साथ बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं समेत सभी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. घरों में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी. घरों के सामने खड़े दुपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े और हवाई फायर भी करने पड़े. करीब दो घंटे चले उपद्रव के दौरान 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. दो दर्जन से अधिक घायलों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती किया गया है.

पुलिस ने एक समुदाय विशेष के लोगों से उनका इलाका खाली करा लिया है. पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस लगातार पूरे क्षेत्र में गश्त कर रही है. अब स्थिति काबू में है.

गौरतलब है कि बुधवार रात करीब आठ बजे एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों गुटों के सैकड़ों लोग आमने-सामने हो गए थे. हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment