वन विहार की सिंहनी मौली अस्वस्थ

Last Updated 26 Nov 2014 03:13:50 PM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के रेस्क्यू सेंटर में जयपुर से लाई गई सिंहनी मौली पिछले चार दिनों से अस्वस्थ है.


(फाइल फोटो)

मौली ने पिछले तीन दिनों से कुछ खाया नहीं है.

वन विहार के सूत्रों के अनुसार वन विहार और ‘एसओएस वाइल्ड लाइफ’ के वन्य प्राणी चिकित्सक वृद्ध सिंहनी का इलाज कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

उल्लेखनीय है कि सिंहनी की औसत आयु 14-15 वर्ष होती है.

मौली को जयपुर से मई 2006 में लगभग नौ वर्ष की उम्र में लाया गया था. आज की स्थिति में उसकी उम्र लगभग साढे 17 वर्ष हो चुकी है.

सूत्रों के अनुसार प्रबंधन द्वारा उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और पशु चिकित्सकों द्वारा राज्य पशु चिकित्सालय भोपाल, वन्य प्राणी संस्थान देहरादून और ‘सेंटर फार वाइल्ड लाइफ फारेंसिक एंड हेल्थ’, वेटनरी कालेज, जबलपुर के वरिष्ठ अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श भी लिया जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment