सिपाही तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Last Updated 25 Nov 2014 05:01:07 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में एक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.


(फाइल फोटो)

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को पदमाकर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेन्द्र चौबे को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

लोकायुक्त निरीक्षक के.के. अग्रवाल ने बताया कि सागर के नेहानगर निवासी पुरुषोत्तम उपाध्याय ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका पारिवारिक जमीन को लेकर अपने बड़े भाई से विवाद चल रहा था और इस विवाद के चलते उनके बड़े भाई ने उसके खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

अग्रवाल ने बताया कि पदमाकर चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक उपाध्याय से इस प्रकरण को रफा दफा करने के लिये पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था.

इसके बाद लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने योजनाबद्ध ढंग से चौबे को थाने में ही तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment