डॉक्टरों ने डाली जोखिम में जान, प्रसव ऑपरेशन के दौरान पेट में ही छोड़ा तौलिया

Last Updated 25 Nov 2014 04:43:33 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टरों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है.


(फाइल फोटो)

डॉक्टरों ने यहां एक निजी अस्पताल में 26 वर्षीय महिला का प्रसव ऑपरेशन करते वक्त कथित तौर पर लापरवाहीपूर्वक उसके पेट में तौलिया छोड़ दिया. इस गड़बड़ी का ऑपरेशन के करीब 20 महीने बाद खुलासा होने पर महिला के परिजन ने अस्पताल के सामने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया.

खातीवाला टैंक क्षेत्र में रहने वाले अबिजेर महेरवाला ने प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं को बताया कि उनकी पत्नी फरीदा (26) ने शहर के एक निजी अस्पताल में 15 मार्च 2013 को सिजेरियन ऑपरेशन के जरिये बालक को जन्म दिया था. इस ऑपरेशन के बाद से प्रसूता को पेट दर्द की शिकायत रहने लगी.

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जब फरीदा को असहनीय पेट दर्द हुआ, तो उन्हें एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोनोग्राफी में पता चला कि उनके पेट में तौलिया है. इस तौलिये को डॉक्टरों ने 7 नवंबर को सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर निकाल दिया. 

महेरवाला ने मांग की कि प्रसव ऑपरेशन के दौरान उनकी पत्नी के पेट में लापरवाहीपूर्वक तौलिया छोड़ने वाले डॉक्टरों के खिलाफ उचित कदम उठाये जायें. इसके साथ ही, संबंधित निजी अस्पताल की ओर से उन्हें मुआवजा दिया जाये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment