इंदौर में डेंगू के लक्षणों वाले 13 वर्षीय लड़के की मौत

Last Updated 24 Nov 2014 04:26:45 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में डेंगू के लक्षणों वाले 13 वर्षीय लड़के ने यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


(फाइल फोटो)

अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि छत्रीपुरा इलाके में रहने वाले इस लड़के की रविवार (23 नवंबर को) को इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसे 11 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्होंने बताया कि इस मरीज में डेंगू हैमरेजिक फीवर (डीएचएफ) के लक्षण मिले थे.

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि 13 वर्षीय लड़के ने डेंगू के चलते दम तोड़ा.

समेकित रोग निगरानी परियोजना (आईडीएसपी) की जिला इकाई के प्रभारी डॉ. जीएल सोढ़ी ने बताया, ‘हम मरीज की जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही इस नतीजे पर पहुंच सकते हैं कि उसकी मौत डेंगू से हुई या उसने किसी अन्य बीमारी के चलते दम तोड़ा.’

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू की प्रामाणिक जांच के लिये मैक एलाइजा पद्धति का इस्तेमाल करता है. जिले में इस पद्धति से डेंगू की जांच की सुविधा केवल शासकीय महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में है.

सोढ़ी ने सरकारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि शहर में इस साल 107 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई, जिनमें से तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment