मध्य प्रदेश में युवती को चलती ट्रेन से फेंका, हालत गंभीर

Last Updated 20 Nov 2014 11:16:22 AM IST

पश्चिम मध्य रेल के तहत आने वाले भोपाल मंडल के करौंद स्टेशन के पास दो युवकों ने एक युवती को चलती ट्रेन से फेंक दिया.


(फाइल फोटो)

युवती को गंभीर हालत में भोपाल के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजकीय रेल पुलिस के मुताबिक मालावा एक्सप्रेस में दिल्ली से उज्जैन जा रही कानपुर निवासी रति त्रिपाठी (29) को बुधवार तड़के दो युवकों ने चलती ट्रेन से फेंक दिया.

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बदमाश थे और वे उसके साथ लूटपाट कर रहे थे, जिसका युवती ने विरोध किया था. वारदात के बाद दोनों युवक ट्रेन की गति धीमी होते ही उतर कर फरार हो गए.

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों युवक ट्रेन में उत्तर प्रदेश के ललितपुर स्टेशन से सवार हुए थे और स्वयं को रेलवे कर्मचारी बता रहे थे.

युवती रति दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में काउंसलर है. वह करौंदा स्टेशन के पास जख्मी हालत में मिली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद उसे सागर के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे बाद में भोपाल के बंसल अस्पताल में ले जाया गया.

युवती के नाक और सिर में गंभीर चोट है. उधर घटना का पता चलने पर पीड़िता के परिजन भी भोपाल आ गए हैं.

इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक का स्केच जारी कर आरोपियों पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

पुलिस अधीक्षक रेल अवधेश गोस्वामी का कहना है कि इस संबध में संबधित टिकट निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. उनका कहना है कि युवती की हालत में सुधार होने के बाद बयान लेने पर ही सही स्थिति का पता चल पाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment