मध्य प्रदेश के तीन जिलों में जन-धन योजना का लक्ष्य पूरा, सभी परिवार बैंकों से जुड़े

Last Updated 19 Nov 2014 05:22:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर शुरू की गई जन-धन योजना का मध्य प्रदेश में पूरी तत्परता से क्रियान्वयन किया जा रहा है.


जन-धन योजना

उज्जैन के बाद अब खंडवा और इंदौर जिले के सभी परिवार बैंकों से जुड़ गये हैं.

प्रदेश सरकार की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार खंडवा जिले में सभी 2 लाख 66 हजार 655 परिवारों के बैंक खाते खुल चुके हैं. जिले में पहले से ही 2 लाख 28 हजार 376 परिवारों के बैंक खाते चल रहे थे.

प्रधानमंत्री जन-धन योजना लागू होने के बाद शेष बचे 38 हजार 279 परिवारों को बैंक से जोड़ा गया है. सभी नये खातेदारों को रूपे कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है.

इसी तरह इंदौर जिले में भी सभी परिवारों के पास अब बैंक खाता हो गया है. जिले में कुल 6 लाख 49 हजार 540 परिवारों में से 3 लाख 70 हजार 356 परिवारों के पास पहले से ही बैंक खाते थे. अभियान के दौरान शेष 2 लाख 79 हजार 184 परिवारों के बैंक खाते खोले गये. इस प्रकार अब इंदौर जिले में कोई भी परिवार बिना बैंक खाते के शेष नहीं रहा है.

उज्जैन जिले में स्थानीय प्रशसन और सभी बैंकों के संयुक्त सहयोग से जिले में रहने वाले 3 लाख 95 हजार 101 परिवारों को पिछले 3 माह के दौरान बैंकों से जोड़ा गया. इसके पूर्व जिले में 2 लाख 74 हजार 299 परिवारों के बैंक खाते थे. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद चलाये गये अभियान के दौरान एक लाख 20 हजार 802 परिवारों के बैंक खाते खोले गये. अब उज्जैन जिले में सभी परिवारों के बैंक खाते हैं.

मध्य प्रदेश में जन-धन योजना के क्रियान्वयन में उज्जैन जिला सबसे आगे रहा है. इस योजना में 26 जनवरी 2015 तक सभी परिवारों के बैंक खाते खोले जाने हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment