रेलवे कोच फैक्ट्री के कंप्रेसर रूम में आग, एक कर्मचारी झुलसा

Last Updated 19 Nov 2014 05:12:02 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रेलवे की एक कोच फैक्ट्री में कंप्रेसर रूम में अचानक आग लग गई.


(फाइल फोटो)

भोपाल शहर में निशातपुरा स्थित रेलवे कोच फैक्ट्री में बुधवार सुबह कंप्रेसर रूम में अचानक लगी आग से फैक्ट्री में काम कर रहा एक कर्मचारी झुलस गया. दो दमकल वाहनों ने लगभग डेढ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया.

बजरिया पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान कंप्रेसर ऑपरेटर बृजकिशोर पाठक (59) के रूप में की गई है.

उन्होंने कहा कि कंप्रेसर रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और इसे बुझाने और कंप्रेशर बंद करने के चक्कर में पाठक थोड़ा बहुत झुलस गया, जिसके कारण उसे यहां रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिश्रा ने बताया कि बाद में दो फायरब्रिगेड की मदद से आग पर लगभग आधे घंटे के अंदर ही काबू कर लिया गया और संपत्ति को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment