नजमा हेपतुल्ला भोपाल के फंदा गांव को लेंगी गोद

Last Updated 19 Nov 2014 04:11:52 PM IST

केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ नजमा हेपतुल्ला भोपाल जिले के फंदा गांव को गोद लेंगी.


डॉ नजमा हेपतुल्ला (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत हेपतुल्ला आगामी 20 नवंबर को फंदा गांव को गोद लेंगी.

पत्र सूचना कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि डॉ हेपतुल्ला 20 नवंबर की सुबह भोपाल आयेंगी और यहां के फंदा गांव को गोद लेने के बाद शाम को वापस दिल्ली रवाना हो जायेंगी.

केन्द्रीय मंत्री गांव के संपूर्ण विकास के लिए काम करेंगी और गांव के लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने पर जोर देंगी.

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना कमजोर तबके के लिए सशक्तीकरण के लिए भारत सरकार की एक पहल है.

इसका उद्देश्य सभी केन्द्रीय और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जरिए गांव का समेकित विकास करना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment