इंदौर में ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो प्रशिक्षक घायल

Last Updated 19 Nov 2014 02:02:30 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के देवी अहिल्या विमानतल पर बुधवार को एक ट्रेनी विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया.


(फाइल फोटो)

हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

दुर्घटनाग्रस्त विमान मध्य प्रदेश फ्लाईंग क्लब का है. प्रशिक्षण के लिए तैनात विमान रनवे से 200 मीटर कि दूरी पर घास के मैदान पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में दो प्रशिक्षक घायल हो गये. जिन्हें गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों कि पहचान की फिलहाल अधिकारिक पृष्टि नहीं हो सकी है.

पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) आबिद खान ने बताया कि मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब का ट्रेनी विमान हवाई अड्डा परिसर की चहारदीवारी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

उन्होंने बताया कि हादसे में विमान में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल भेजा गया. इनमें से एक की हालत फिलहाल नाजुक है.

खान ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

हादसे कि सूचना पर इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी और विमानतल पर तैनात प्रबंधन और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस बीच विमानतल अथॉरिटी ने आगामी तीन घंटों तक अलर्ट जारी किया है.

विमानतल पर निर्धारित सभी उड़ाने यथावत रहने की आधिकारिक पुष्टि की गयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment