मध्य प्रदेश: पीएमटी परीक्षा मामले में फर्जी छात्र गिरफ्तार

Last Updated 29 Oct 2014 04:35:23 PM IST

व्यवसायिक परीक्षा मंडल की 2011 में आयोजित पीएमटी परीक्षा में फर्जी नाम से परीक्षा दिलवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.


(फाइल फोटो)

व्यापम द्वारा वर्ष 2011 में आयोजित पीएमटी परीक्षा में फर्जी नाम से परीक्षा दिलवाने के मामले में आरोपी डॉक्टर राकेश कुर्मी (41) फरार चल रहे थे. कुर्मी को बुधवार को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एरोड्रम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया की आरोपी राकेश कुर्मी निवासी बबई जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश ने सुबह थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. वहां से आरोपी को पांच नवंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

आरोपी वर्तमान में राजकीय पशु चिकित्सालय बिलहनी जिला रायबरेली में पदस्थ है. आरोपी पर आरोप हैं कि उसने वर्ष 2011 में आयोजित पीएमटी परीक्षा में आशीष यादव की जगह सत्येन्द्र वर्मा नामक छात्र से परीक्षा दिलवाई थी.

खान ने बताया उक्त प्रकरण को दोबारा विवेचना में लिए जाने पर आरोपी राकेश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे थे.

फरार आरोपी की तलाश में इंदौर पुलिस फतेहपुर पहुंची और पुलिस टीम ने कई जगह आरोपी के पर्चे चिपकाये थे. जिसके बाद भी लम्बे समय तक आरोपी राकेश के पकड़ में ना आने पर इंदौर पुलिस महानिरीक्षक ने उस पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित कर दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment