बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 30-31 अक्टूबर को भोपाल में

Last Updated 26 Oct 2014 04:50:43 PM IST

मध्यप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने अब नगरीय निकायों के लिये चुनावी रणनीति तैयार करना शुरु कर दी है और इसके लिये आगामी 30-31 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया है.


भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन (फाइल फोटो)

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जहां 30 अक्टूबर को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 को सम्मेलन का समापन करेंगे.
    
उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 2500 नगरीय निकायों के पांच हजार कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे.

साथ ही 17 हजार मतदान केन्द्रों के केन्द्र प्रमुख, पार्षद, विधायक, सांसद और जिला अध्यक्ष इसमें भाग लेंगे.
    
चौहान ने बताया कि शाह के अलावा केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, सुषमा स्वराज, नरेंद्र सिंह तोमर और थावरचंद गहलोत सहित अन्य नेता भी सम्मेलन में भाग लेंगे.
    
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे द्वारा पत्रकार वार्ता में परिवहन आरक्षकों की भर्ती को लेकर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछने पर चौहान ने इसे आधारहीन बताते हुए कहा कि कांगेस के पास अब कोई एजेंडा नहीं बचा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment