शिवराज ने किया वादा, ग्वालियर में भी चलेगी मेट्रो

Last Updated 18 Oct 2014 01:00:39 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आने वाले समय में ग्वालियर शहर में भी मेट्रो ट्रेन चलेगी.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

उन्होंने इसके लिये डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये.

चौहान ने शुक्रवार को ग्वालियर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर शहर को अत्याधुनिक महानगर बनाने के लिये आवश्यक फ्लाई ओवर आने वाले पांच साल में बन जायेंगे. उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से इस संबंध में जिला प्रशासन से परार्मश कर कार्य-योजना तैयार करवाने को कहा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल में ग्वालियर शहर में गरीबों के लिये 25 हजार आवास बनाये जायेंगे. उन्होंने शहर में सीवेज सिस्टम को ठीक करने के लिये आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने अधोसंरचना संबंधी कार्यों के लिये दो करोड़ रूपये स्वीकृत किये.

उन्होंने आंतरी, डबरा, बिलौआ, भितरवार और पिछोर के विकास के लिये नगरीय निकायों को 50-50 लाख रूपये की घोषणा की है.

चौहान ने ग्वालियर में 62 करोड़ 68 लाख रूपये से अधिक के 242 विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

उन्होंने कहा कि इन्दौर में हाल ही में हुई इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश में औद्योगीकरण की गति तेज होगी और लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. सीतापुर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है. साथ ही मुरैना से गुना तक नया इंडस्ट्रियल कॉरीडोर भी बन रहा है.

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं.

उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री के प्रयासों में सहभागी बनने का आह्वान किया.

उन्होंने प्रधानमंत्री की पहल पर चल रहे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में भी लोगों से सहयोग का आग्रह किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment