बाल मजदूरी के मामले में पांच गिरफ्तार,17 बच्चे हुए मुक्त

Last Updated 17 Oct 2014 07:47:07 PM IST

मध्यप्रदेश के आगरमालवा पुलिस ने बाल मजदूरी करवाने के मामले में बिहार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.


बच्चे हुए मुक्त

उनके कब्जे से बिहार के शिवहर जिले से लाए गए 17 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया है.

पुलिस महानिरीक्षक ‘महिला प्रकोष्ठ’ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान शंभू शाह, राजू मांझी, मुरानी पंडित, राम इकबाल और पगारा राम के रूप में की गई है.

ये सभी बिहार के शिवहर जिले के निवासी हैं.

उन्होंने कहा इनके अलावा इस मामले में आगरमालवा के ठेकेदार मनीष गुप्ता और बिहार के शिवहर जिले के दलाल विजय कुमार को भी आरोपी बनाया गया है और इन दोनों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

श्रीवास्तव ने बताया कि आगरमालवा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों व्यक्तियों को आगर बस स्टैंड पर 14 अक्टूबर को उस समय शंका के आधार पर पकड़ा था, जब उनके साथ 17 नाबालिग बच्चे थे.

उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें इन बच्चों को दलाल विजय कुमार ने दिया दिया था और सभी बच्चों को ठेकेदार मनीष गुप्ता के सुपुर्द करने को कहा था.

उन्होंने कहा कि आगरमालवा पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीस दंड संहिता की धारा 370 । एवं 370 ‘5’ के तहत मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment