इंदौर में आबकारी के असिस्टेंट कमिश्नर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, मिली पांच करोड़ की संपत्ति

Last Updated 17 Oct 2014 11:36:13 AM IST

मध्य प्रदेश में इंदौर के आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर के निवास पर लोकायुक्त के छापे में करोड़ों रूपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है.


(फाइल फोटो)

इंदौर में पदस्थ आबकारी के असिस्टेंट कमिश्नर नवल सिंह जामोद के खिलाफ अनुपातहीन सम्पत्ति के शिकायत पर शुक्रवार सुबह विशेष पुलिस स्थापना पुलिस लोकायुक्त के दल ने छापे की कार्रवाई शुरू की. छापे में पांच करोड़ की चल और अचल संपत्ति का पता चला है.

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अरूण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की जामोद के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की शिकायत पर कार्रवाइ की गई.

उन्होंने बताया जामोद के गुमास्ता नगर स्थित निवास और उनके धार जिला स्थित एक अन्य घर पर लोकायुक्त दल दस्तावेज खगंलने में जुटा हुआ हैं.

मिश्रा के अनुसार उपायुक्त के अधिपत्य से अभी तक नगद राशि, सोने, चांदी और अलीराजपुर में कृषि भूमि और मंहगे चार पहिए वाहन मिले हैं.

उन्होंने बताया कि चल-अचल संपति के दस्तेवजों का परीक्षण किया जा रहा है.

नवल सिंह जामोद 1989 में जिला आबकारी अधिकारी बने थे. शुरुआती वेतन 20 हजार रुपए था और फिलहाल 50 हजार रुपए वेतन मिलता है. जामोद का बेटा डॉक्टर है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment