कांग्रेस से निकाले जाने पर बागी हुए गुफरान आजम

Last Updated 16 Oct 2014 05:30:16 PM IST

कांग्रेस से निष्कासित नेता गुफरान आजम ने मध्य प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष अरुण यादव को पत्र लिखा है.


गुफरान आजम (फाइल फोटो)

गुफरान आजम ने पत्र लिखकर पूछा है कि आपने किस आधार पर निष्कासित किए जाने की खबर दी है. इसका जवाब 24 घंटे के भीतर दें.

उन्होंने कहा, 'अगर 24 घंटे के भीतर जवाब नहीं दिया गया तो मैं आपके, केके मिश्र, पीके पाठक, भूपेंद्र गुप्ता समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा.'

उन्होंने कहा, 'मैं एआईसीसी का सदस्य हूं और मुझे हटाने का अधिकार सिर्फ एआईसीसी को है.' 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयानबाजी की वजह से गुफरान आजम को बुधवार को निष्कासित कर दिया था.

बताया गया था कि गुफरान आजम को जिन कारणों से पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनमें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना, सुनियोजित योजना के तहत पार्टी नेतृत्व पर हमला करना, भाजपा को सीधा लाभ पहुंचाना और पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर कुठाराघात करना शामिल है.

मालूम हो कि पिछले दिनों गुफरान आजम ने सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला था और उनके कामकाज की आलोचना की थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment