बारूद लदे ट्रक गायब होने के मामले में चार दोषियों को आठ साल की कैद

Last Updated 15 Oct 2014 05:24:24 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर की जिला अदालत ने विस्फोटक से भरे ट्रक गायब होने के चार साल पुराने मामले में बुधवार को फैसला सुना दिया.


(फाइल फोटो)

दोषी शिवचरण हेड़ा, दीपा हेड़ा, देवेंद्र ठाकुर और जयकिशन आसवानी को आठ-आठ साल की कैद और सभी पर एक लाख तीन हजार का अर्थदंड दिया गया है.

दरअससल, अप्रैल 2010 में राजस्थान के धौलपुर की राजस्थान एक्सप्लोसिव एंड केमिकल्स लिमिटेड से विस्फोटक से भरे ट्रक सागर भेजे गए थे. इसमें से करीब 100 ट्रक बीच रास्ते में गायब हो गए.

\"\"सागर पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया थी, जिसमें मुख्य रूप से हेड़ा दंपति की भूमिका सामने आई.

तमाम छानबीन के बाद करीब 6 हजार पन्ने की चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment