गांधी जयंती से शुरू होगा राष्ट्रीय खादी उत्सव, 11 राज्य करेंगे शिरकत

Last Updated 01 Oct 2014 05:28:29 PM IST

खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को महात्मा गांधी के जन्मदिन से शुरू होने वाले आठ दिवसीय ‘राष्ट्रीय खादी उत्सव’ में 11 राज्य शिरकत करेंगे.


महात्मा गांधी (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के दो से नौ अक्टूबर तक भोपाल के गौहर महल में होने वाले राष्ट्रीय खादी उत्सव में 11 राज्यों की भागीदारी होगी, जिसमें मध्य प्रदेश सहित राजस्थान, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, बिहार, नई दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखण्ड और त्रिपुरा राज्य शामिल हैं.

मध्य प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक सुधा चौधरी ने बताया कि इन राज्यों के इस राष्ट्रीय खादी उत्सव में लगभग 50 स्टॉल लगाये जायेंगे और इसमें देश और प्रदेश की खादी ग्रामोद्योग से संबंधित संस्थाएं, लघु और मध्यम श्रेणी के उद्यमी भी भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि उत्सव का उद्घाटन दो अक्टूबर की शाम छह बजे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर करेंगे, जबकि इसका प्रमुख आकर्षण चार अक्टूबर की शाम 7.30 बजे होने वाला ‘खादी फैशन-शो’ है, जो राष्ट्रीय फैशन टैक्नॉलाजी संस्थान द्वारा किया जाएगा.

चौधरी ने बताया कि मेले में देश और प्रदेश की उच्च गुणवत्ता के खादी वस्त्र, खादी सिल्क साड़ियां, ड्रेस मटेरियल, कुर्ते-पायजामे, जैकेट, बेडशीट, दरी, गमछा, तौलिया, लुंगी, धोती, लेडीज सलवारसूट, शॉर्ट कुर्ते और अन्य विभिन्न प्रकार की सामग्री विक्रय के लिये उपलब्ध रहेगी.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश के स्व-सहायता समूहों के ‘विंध्या वैली’ ब्रांण्ड अंतर्गत उत्पादित मसाले, शैम्पू, अगरबत्ती, शहद, सरसों तेल आदि उपलब्ध रहेंगे. उत्सव में सिल्क साड़ियों, खादी वस्त्रों और ‘विंध्या वैली’ उत्पादों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment