टावर पर चढ़ा सिरफिरा, बड़ी मुश्किल से उतारा गया

Last Updated 19 Sep 2014 02:32:17 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक शख्स बिजली के हाइटेंशन टावर पर चढ़ गया.


(फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 40 वर्षीय सिरफिरे व्यक्ति बिजली के हाइटेंशन टावर पर चढ़ा गया. उसे उतारने के लिए पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी बड़ी.

लगभग 20 घंटों की जोर आजमाइश के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से से सकुशल उतार लिया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाजापुर जिले के मोमनबडोदिया के मोजाखेडी निवासी गोवर्धन गुरुवार लगभग दस बजे उज्जैन देवास रोड के ग्राम किठोदा के समीप स्थित हाइटेंशन टावर पर चढ़ गया था. गोवर्धन मानसिक रूप से विक्षित बताया जा रहा है.

इसके बाद नरवर और नानाखेडा क्षेत्र की पुलिस सहित ग्रामीणों ने सुबह से बीती देर रात तक उसको उतराने के प्रयास किए. उसने अपनी जेब में पत्थर भर रखे थे और कोई उसको उतराने के लिये चढ़ता तो उनको पत्थर मारता था.

पुलिस और ग्रामीण ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सुबह उसे उतार लिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment