विक्रम यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की घटना में 15 गिरफ्तार

Last Updated 17 Sep 2014 02:08:26 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में विक्रम यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करने के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


विक्रम यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)

विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलपति जे.एन. कौल के साथ मारपीट कर उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में उज्जैन पुलिस ने अभी तक विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इनमें दो को मंगलवार को और 13 को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि अभी तक कुलपति से मारपीट करने और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इन सभी को शीघ्र ही अदालत में पेश किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन सभी को वीडियो फुटेज और अन्य सूत्रों के हवाले से पकड़ा है और शेष अन्य दोषियों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया गया है.

उल्लेखनीय है कि बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों कौल के कश्मीरी छात्रों के समर्थन में दिये गये बयानों से नाराज होकर उनके साथ मारपीट कर उनके कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment