मेघराज जैन ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा का नामांकन दाखिल किया

Last Updated 11 Sep 2014 05:07:39 PM IST

मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए रिक्त हुई सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा के वारिष्ठ नेता मेघराज जैन ने अपना नामांकन दाखिल किया.


मेघराज जैन (फाइल फोटो)

जैन ने अपना नामांकन पत्र दो सेट में राज्यसभा उपनिर्वाचन के रिटर्निंग आधिकारी भगवानदास इसरानी के समक्ष प्रस्तुत किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और वारिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गौरीशंकर शेजवार और उमाशंकर गुप्ता सहित अन्य कई नेता उपस्थित थे.

हरियाणा के राज्यपाल बनाये जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह सौलंकी के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी.

नामांकन प्रकिया के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जैन को उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर राज्यसभा सीट के उम्मीदवार जैन ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे. 71 वर्षीय जैन मई 2011 से अप्रैल 2012 के बीच राज्यसभा सदस्य रहे.

गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. आवश्यक होने पर मतदान 22 सितंबर को कराया जायेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment