ग्वालियर में सहकारी बैंक का चपरासी निकला करोड़पति

Last Updated 02 Sep 2014 12:54:52 PM IST

मध्य प्रदेश में एक और धनकुबेर के घर लोकायुक्त ने छापा मार कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है.


(फाइल फोटो)

प्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने मंगलवार को ग्वालियर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एक चपरासी के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की. शुरुआती तौर पर उसके पास से कम से कम डेढ़ करोड़ रूपयों की संपत्ति का पता चला है.

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार चपरासी कुलदीप यादव के यहां पुरूषोत्तम बिहार स्थित आवास पर सुबह छापे की कार्रवाई शुरू की गयी. शुरुआती तौर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पांच आलीशान मकान, आसपास के दो गांवों गढ़ी और जरूआ में कृषि भूमि और भूखंड होने संबंधी दस्तावेज मिले हैं.

सूत्रों ने कहा कि एक बैंक लॉकर, कई बचत खाते और बीमा पॉलिसियों में निवेश संबंधी दस्तावेज भी मिले हैं. एक अनुमान के मुताबिक कम से कम डेढ़ करोड़ रूपयों की संपत्ति का खुलासा अभी हुआ है.

बताया जा रहा है कि कुलदीप यादव 1983 में भर्ती हुए थे और अब तक का उनका वेतन 15 लाख रुपए होता है.

लोकायुक्त की इस कार्रवाई के दौरान कुलदीप यादव घर पर नहीं थे. बताया जा रहा है कि वह तीर्थयात्रा पर गए हुए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment