मध्य प्रदेश में सहायक समिति प्रबंधक लाखों का आसामी

Last Updated 29 Aug 2014 05:46:50 PM IST

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक सहायक समिति प्रबंधक के ठिकानों पर शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस की छापे कार्रवाई में लाखों की बेहिसाबी संपत्ति का खुलासा किया गया.


(फाइल फोटो)

लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के सूत्रों के अनुसार सहायक समिति प्रबंधक दादूराम सोनी के बडवारा स्थित आवास के अलावा बरही कुंआ में सुबह छापे की कार्रवाई की गयी. जिसमें छह लाख 22 हजार रूपए नगद, दो लाख के जेवरात, तीन लाख की घरेलू सामग्री के अलावा बरही कुंआ में लाखों का एक अलीशान मकान मिला है. अब तक की कार्रवाई में 50 से 60 लाख रूपए की बेहिसाबी संपत्ति का खुलासा हुआ है.

उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सतीश मिश्रा ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपी सहकारी समिति में सेल्स मैन के रूप में भर्ती हुआ था और इस समय वह प्रभारी सहायक समिति प्रबंधक था.

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment