बाघ शावकों के साथ मस्ती करने वाले छह लोग पहुंचे जेल

Last Updated 23 Aug 2014 12:28:31 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी में दो बाघ शावकों के साथ मस्ती और छेड़छाड़ करना छह लोगों को भारी पड़ा.




(फाइल फोटो)

सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक के वन परिक्षेत्र रूखड़ में दो बाघ शावकों के साथ मस्ती और छेड़छाड़ करने के मामले में वन विभाग की टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा है.

कुरई वन परिक्षेत्र अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि गत 13 अगस्त को वन परिक्षेत्र रूखड़ के बफर जोन एरिया में स्थित सावंगी बीट में छह लोगों ने बाघिन की अनुपस्थिति में उसके नवजात दो शावकों के साथ स्वयं के मोबाइल से फोटो खींची और उनके साथ मस्ती करते हुए छेड़छाड़ भी की.

उन्होंने कहा कि बाद में इन लोगों ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाल दिया.

सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में शावकों के साथ मस्ती और छेड़छाड़ की फोटो आने के बाद वन अधिकारियों को उक्त जानकारी लगी, जिसके आधार पर वन विभाग की टीम ने बिहारी बरकड़े, गंगाराम उइके, रामदयाल कुमरे, कमल भलावी, दीपक वाडिवा और झामसिंह कुमरे को वन्य प्राणी क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से सभी छह आरोपियों को चार सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में अगली पेशी चार सितंबर को होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment