मध्यप्रदेश में प्रदूषित पानी से सब्जियां उगाने पर दर्ज होगा मामला

Last Updated 31 Jul 2014 09:22:32 PM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने प्रदूषित पानी से सब्जियां उगाने पर गुरुवार से कानूनी रोक लगा दी.


प्रदूषित पानी से सब्जियां उगाने पर कानूनी रोक (फाइल फोटो)

यह कदम शहर के एक इलाके में नाले के पानी से उगाई गई सब्जियों में हानिकारक रोगाणु पाये जाने के बाद उठाया गया. 
   
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि प्रदूषित जल या नालों के गंदे पानी से सब्जियां उगाने पर दंड प्रक्रिया संहिता :सीआरपीसी: की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है.

प्रतिबंध तोड़ने वालों के खिलाफ तय प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.
   
उन्होंने कहा कि अगर जिले के किसी स्थान पर प्रदूषित जल या नालों के गंदे पानी से सब्जियों का उत्पादन प्रकाश में आता है, तो प्रशासन का दल इस फसल को खेत में ही नष्ट कर देगा.
   
अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने भागीरथपुरा पुल के नीचे के गंदे नाले के किनारे उगाई जा रही सब्जियों के नमूने लिये थे.

जांच के दौरान सब्जियों के इन नमूनों में ऐसे बैक्टीरिया पाये गये, जो मनुष्य के जीवन के लिये घातक हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment