इन्दौर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया अध्यापक

Last Updated 30 Jul 2014 03:10:26 PM IST

मध्यप्रदेश के इन्दौर में एक अध्यापक को लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को 300 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.


(फाइल फोटो)

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन्दौर जिले की देपालपुर तहसील के बेटमा संकुल से संबद्ध ग्राम पीरपिपल्या के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक बागरसिंह सोलंकी को देपालपुर के निवासी ओमप्रकाश शर्मा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि शर्मा ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की कि उसने मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिये आवेदन 18 जुलाई को प्रस्तुत किया था. मतदाता परिचय पत्र बनाकर देने के एवज में सहायक अध्यापक ने 300 रुपये रिश्वत की मांग की थी. अध्यापक ने रिश्वत की राशि लेकर शर्मा को देपालपुर के तहसील कार्यालय में बुधवार को बुलवाया था.

एसपी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर शर्मा को रिश्वत की रकम के साथ सोलंकी के पास भेजा.

उन्होंने कहा कि लोकायुक्त पुलिस ने सोलंकी को देपालपुर के तहसील कार्यालय में शर्मा से 300 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. घूस की राशि अध्यापक से जब्त की गई.

लोकायुक्त पुलिस ने सोलंकी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment