मध्य प्रदेश में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार

Last Updated 29 Jul 2014 05:40:56 PM IST

एक माह के रमजान के बाद मध्यप्रदेश में मंगलवार को ईद का त्यौहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.


(फाइल फोटो)

राजधानी भोपाल में ईदगाह और ताजुल मस्जिद में ईद की विशेष नमाज अता की गई. इसके अलावा राजधानी की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी गई. नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, पीसी शर्मा और फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने इस अवसर पर लोगों को ईद की बधाई दी और देश और प्रदेश की समृद्धि एवं प्रगति की कामना की.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ बच्चों को ईदी भी प्रदान की.

इंदौर में प्रमुख ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा की गयी और इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी.

इस दौरान मुख्य नमाज सदर बाजार ईदगाह मैदान पर सुबह सवा दस बजे शहर काजी डॉ इशरत अली ने अदा करवायी. खजराना ईदगाह मैदान पर सुबह 9.15 बजे खजराना गांव जामा मस्जिद के पेश इमाम कादरी अतहर रजा ने नमाज अदा करवायी. ईदगाह छावनी छोटी ग्वालटोली पर सुबह 9.15 बजे काजी ए.शहर अबु रेहान कादरी ने अदा करवायी.

वहीं शहर के जामा मस्जिद में सुबह नौ बजे मुफ्ती एमालवा मोहम्मद हबीब यार खां ने नमाज अदा करवायी. शिया मुस्लिम समाज कागदीपुरा स्थित शिया समाज की जामा मस्जिद में सुबह नौ बजे मौलाना गुलजार हुसैन जाफरी तारागढ़ राजस्थान ने नमाज अदा कराई. पूरे इंदौर में ईद का पर्व हर्ष के साथ मनाया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment