आसाराम के आश्रम में साधक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Last Updated 28 Jul 2014 03:45:12 PM IST

नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में लंबे समय से जेल की हवा खा रहे आसाराम के एक और सेवादार की संदिग्ध मौत हो गई है.


फाइल फोटो

छिंदवाड़ा के जिले के खजरी स्थित आसाराम आश्रम में सोमवार को एक साधक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है.

साधक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है, जबकि आश्रम प्रबंधन का कहना है कि मौत सांप के काटने से हुई है.

जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा के नीलकंठी गांव के रहने वाले मंसूराम डेहरिया का 35 साल का बेटा पतिराम कुछ साल से आसाराम आश्रम में रह रहा था. वह आश्रम में साधक के तौर पर रहता था.

सोमवार को उसकी मौत हो गई तो आश्रम प्रबंधन ने मौत का कारण सांप का काटना बताया, मगर पतिराम के छोटे भाई का कहना है कि उसके भाई की हत्या की गई है. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा स्थित आसाराम आश्रम में पतिराम डेहरिया लंबे समय से सेवारत है. देर रात उसने माला का जाप किया और अपने कमरे में आराम करने के लिए जा रहा था. तभी सीढियों पर चढ़ते वक्त उसे सांप ने डस लिया.

सांप के काटते ही आश्रम में शोरगुल मच गया. पतिराम का पहले जड़ी बूटियों से इलाज किया गया उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूत्रों के अनुसार मृत सेवादार आसाराम के कई राज जानता था और जिस स्थान पर उसे सांप ने काटा वहां तक सांप के पहुंचने पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आश्रम के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment