एसटीएफ व्यापमं घोटाले की ठीक ढंग से कर रही है जांच: उमा

Last Updated 28 Jul 2014 03:23:45 PM IST

केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में प्रदेश की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) पुलिस ठीक ढंग से जांच कर रही है.




केन्द्रीय मंत्री उमा भारती (फाइल फोटो)

उमा ने रविवार को सतना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का व्यापमं घोटाला दूसरे राज्यों तक फैल गया था, इसलिए उन्होंने इसकी सीबीआई से जांच कराने के सुझाव दिया था.

उन्होंने कहा, ‘‘व्यापमं घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ इस मामले की जांच ठीक ढंग से कर रही है’’.

उमा ने कहा कि भारत को सुपर आर्थिक ताकत बनाए जाने की जरूरत हैं और विभिन्न नदियों को जोड़कर देश में चल रही ऊर्जा की कमी को पूरा करने के साथ-साथ लगभग 35 हजार मिलियन हेक्टेयर भूमि की सिंचाई भी जा सकती है.

नदियों की खराब स्थिति के लिए देश की पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 30 से 40 साल के दौरान नदियों का इस्तेमाल कूड़ादान की तरह हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment