व्यापमं घोटाला: सुधीर शर्मा 30 जुलाई तक एसटीएफ की रिमांड पर

Last Updated 26 Jul 2014 05:06:23 PM IST

मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपी सुधीर शर्मा को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शनिवार को भोपाल की जिला अदालत में पेश किया गया.


सुधीर शर्मा (फाइल फोटो)

कोर्ट ने शर्मा को 30 जुलाई तक के लिए एसटीएफ को रिमांड पर भेज दिया है. इस दौरान एसटीएफ उनसे घोटाले से जुड़ी कुछ और जानकारियां निकालने में कोशिश करेगा.

कोर्ट से निकलते हुए पत्रकारों के सवाल-जवाब के दौरान एक बार फिर शर्मा ने कहा, "मैं निर्दोष हूं. मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. मुझे न्याय प्रक्रिया में पूरा भरोसा है."

मालूम हो कि काफी समय से फरार चल रहे खनन व्यवसायी सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल की जिला अदालत में आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उसे एसटीएफ को एक दिन की कस्टडी में सौंप दिया था.

शर्मा मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक है और प्रदेश की पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment