बारिश के चलते माचना नदी में बहा बाइक सवार

Last Updated 23 Jul 2014 05:53:07 AM IST

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के चलते मंगलवार को माचना नदी में बाढ़ आ गई और एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार नदी की पुलिया पार करते हुए बाइक सहित बह गया.


मध्यप्रदेश : बारिश के चलते माचना नदी में बहा बाइक सवार.

सोमवार शाम से जारी बारिश से बैतूल जिले के कई गांव विकासखंड मुख्यालय से कट गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार भीमपुर भैसदेही आठनेर, चिचोली, आमला शाहपुर और घोडाडोंगरी विकासखंड के सैकड़ों गांव का ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. 

इन गांवों में स्थित कई नदी नाले उफान पर होने से ग्रामीण मंगलवार को गांवों में ही अपने घरों में कैद है. विभिन्न नदियों की पुलियाओं के ऊपर से तीन से चार फुट पानी बह रहा है.

अद्बुा गंज से नागपुर राष्टीय राजमार्ग क्रमांक 69 भौंरा के समीप सूखी नदी उफान पर होने से बंद पड़ा है. मुलताईसे छिंदवाड़ा मार्ग भी नदी नालों में बाढ के कारण बंद है.

बैतूल से आठनेर और बैतूल से रानीपुर सारनी मार्ग भी बारिश के चलते बंद है जिससे सड़कों के दोनो और वाहनों की लंबी कतार लग गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment