भ्रष्ट आईएएस दंपति अरविंद और टीनू जोशी बर्खास्त

Last Updated 22 Jul 2014 02:13:05 PM IST

केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश कैडर के निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दंपति अरविंद जोशी और टीनू जोशी को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है.


अरविंद जोशी और टीनू जोशी (फाइल फोटो)

इस आईएएस दंपति के सरकारी आवास पर भोपाल में आयकर विभाग ने फरवरी 2010 में छापा मारा था और इस छापे में वहां से लगभग तीन करोड़ रुपए नगद जब्त किए थे. इसके अलावा इस छापे में उनके पास लगभग 350 करोड़ रपए की संपत्ति के दस्तावेजों का भी पता चला था, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक था.

इस मामले में जोशी दंपति पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे.

इसके बाद राज्य सरकार ने अरविंद जोशी और टीनू जोशी को फरवरी 2010 में निलंबित कर दिया था और तब से वे दोनों निलंबन में थे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन दोनों आईएएस अधिकारियों की बर्खास्तगी के आदेश उनके घर पर टीनू जोशी को सोमवार शाम सौंप दिए गए हैं.

अब इस दंपित के पास सिर्फ दो विकल्प बचे हुए हैं. इनमें से पहला यह है कि वे भारत के राष्ट्रपति से अपनी वापसी के लिए निवेदन करें, जबकि दूसरे विकल्प के रूप में वे अपनी बर्खास्ती के आदेश के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएं.

संभवत: यह देश में पहला मामला है, जब किसी दंपति आईएएस अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है.

मध्यप्रदेश सरकार ने इन दोनों अधिकारियों को बर्खास्त करने की सिफारिश केन्द्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय को भेजी थी, जिसे केन्द्र सरकार ने स्वीकार करते हुए इस आईएएस दंपति को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment