मध्य प्रदेश से जुड़े हथियारों की तस्करी के दो गिरोह का पर्दाफाश

Last Updated 21 Jul 2014 02:12:10 PM IST

दिल्ली पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में पांच कथित तस्करों को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश से जुड़े हथियारों की तस्करी के दो रैकेट का पर्दाफाश करने का किया है.


(फाइल फोटो)

पुलिस ने उनके कब्जे से 43 आधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं.

बिहार के मुंगेर जिले के बाद मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा से सटे खरगौन, बड़वानी और खंडवा जिलों में अवैध हथियारों के निर्माण के बारे में सुरक्षा बलों को हाल ही में जानकारी मिली है.

पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी खिलाफत अली, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला निवासी दिनेश गावने को आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7.65 एमएम बोर के 10 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 10 मैगजीन बरामद की गयी.

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एस. एन. श्रीवास्तव ने बताया कि दिनेश मध्यप्रदेश से हथियार लेकर खिलाफत अली के पास पहुंचाने आया था. उसी दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया.

दूसरी घटना में पुलिस ने धौला कुंआ से उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिला निवासियों देवेन्द्र और धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 हथियार बरामद किए गये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment