होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षिका ने बेरहमी से की सात साल के छात्र की पिटाई

Last Updated 19 Jul 2014 05:44:06 PM IST

मध्यप्रदेश के इन्दौर में पुलिस ने सात वर्षीय छात्र से मारपीट करने के आरोप में निजी स्कूल की एक शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


(फाइल फोटो)

आजाद नगर पुलिस थाने के उप निरीक्षक (एसआई) ने बताया कि इदरीस नगर में रहने वाले छात्र के पिता ब्रजेश लोट की शिकायत पर शिक्षिका प्रियंका के खिलाफ भारतीय दंड विधान के धारा 294 और धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने छात्र के पिता ब्रजेश लोट की शिकायत के हवाले से बताया कि कल दोपहर जब वह बच्चे को लेने स्कूल पहुंचे तो पुष्पित उन्हें देख रोने लगा. बच्चा काफी सहमा हुआ था और बार बार पूछने पर भी उसने माता.पिता को कुछ नहीं बताया तथा स्कूल से घर तक रास्ते भर रोता रहा.

घर आकर जब उसकी स्कूल यूनिफार्म बदली गई तो उसके सीने पर चोट के निशान और सूजन दिखाई दी. इस बारे में पूछने पर छात्र ने बताया कि अंग्रेजी का होमवर्क पूरा नहीं करने पर स्कूल की शिक्षिका ने उसे डंडे से पीटा.

उन्होंने बताया कि माता.पिता घायल छात्र को तुरंत महाराजा यशवंतराव अस्पताल ले गये, जहां उसका उपचार कराया गया.

एसआई ने बताया कि माता-पिता की शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment