विवाहेतर संबंधों के चलते आईपीएस अधिकारी का ट्रांस्फर, पत्नी ने लगाया था अवैध संबंध का आरोप

Last Updated 19 Jul 2014 02:08:31 PM IST

मध्यप्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी का कथित रूप से विवाहेतर संबंध के चलते तबादला कर दिया गया.


(फाइल फोटो)

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रमोद वर्मा की पत्नी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (पुलिस महानिदेशक) नंदन दुबे से शिकायत कर आरोप लगाया कि उनके पति का एक महिला पुलिस अधिकारी से कई साल से विवाहेतर संबंध है.

पुलिस मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप भाटिया ने बताया, ‘‘इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने मामले की जांच महिला अपराध शाखा को सौंपी है.’’

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि उसके पति और महिला पुलिस अधिकारी के बीच विवाहेतर संबंध हैं. वर्मा ने किस तरह ‘एक गंभीर मिशन में काम करने के नाम पर’ इस महिला पुलिस अधिकारी के साथ सरकारी निवास में बने कार्यालय में वक्त बिताया.

वर्मा की पत्नी ने शिकायत में यह भी कहा कि जब उसने उन दोनों की इन लंबी बैठकों पर आपत्ति की, तब वर्मा ने उसे चेतावनी दी कि इस बात को किसी को न बताएं, क्योंकि उनका मिशन ‘गोपनीय’ किस्म का है.

इसी बीच, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने कल वर्मा का ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तबादला कर दिया है.

वर्मा से इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment