16वीं लोकसभा में सबसे अधिक बार जीतने वाले सांसद बने कमलनाथ

Last Updated 16 May 2014 05:35:17 PM IST

कांग्रेस के कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से जीत दर्ज करके नौंवी बार लोकसभा चुनाव में जीतने वाले सांसद बन गए हैं.


कांग्रेस के कमलनाथ (फाइल)

कमलनाथ 16वीं लोकसभा में सबसे अधिक बार चुन कर आने वाले सदस्य होंगे.

15वीं लोकसभा में माकपा के वासुदेव आचार्य और कांग्रेस के मणिक राव होदिया के नाम सर्वाधिक नौ बार सांसद चुने जाने का रिकार्ड था.

वासुदेव आचार्य और मणिक राव होदिया ने इस बार भी क्रमश: पश्चिम बंगाल की बांकुड़ा सीट से और महाराष्ट्र की नंदरबार सीट से चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन वे चुनावी जीत दर्ज नहीं कर पाये.

भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, वासुदेव आचार्य और मणिक राव होदिया 7वीं से 15वीं लोकसभा तक नौ बार सांसद निर्वाचित हुए.

कमलनाथ के इससे पहले आठ बार सांसद चुने गए थे और यह उनकी नौवीं बार लोकसभा जीत है. 11वीं लोकसभा को छोड़कर नाथ 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं और 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे.

16वीं लोकसभा के चुनाव में कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से 1,16,576 मतों से जीत दर्ज की.

आठ बार चुनाव जीतने वालों में सुमित्रा महाजन, करिया मुंडा, शिबू सोरेन, अर्जुन चरण सेठी शामिल हैं.

सात बार लोकसभा के लिए चुने जाने वालों में ममता बनर्जी, पी चिदंबरम, रामचंद्र डोम, विलास मुत्तेमवार, हरिण पाठक, शरद पवार, बाजू बान रियान, शरद यादव शामिल हैं. इस सूची में लालकृष्ण आडवाणी, मेनका गांधी का नाम शामिल हो गया है.

छह बार लोकसभा के लिए निर्वाचित होने वालों में ई अहमद, एस पी अनन्यगिरि, रमेश वैश, चिंता मोहन, विरेन सिंह इंगती, विजय कृष्ण हांडिक, एम रामचंद्रन, के एच मुनियप्पा, अजीत सिंह शामिल हैं. इस सूची में अनंत कुमार, मुरली मनोहर जोशी, मुलायम सिंह यादव, एच डी देवगौड़ा का भी नाम शामिल हो गया है.

पांच बार लोकसभा के लिए चुने जाने वालों में टी आर बालू, अशोक अर्गल, पवन सिंह घाटोवार, मीरा कुमार, लालू प्रसाद, जयपाल रेड्डी, रघुवंश प्रसाद सिंह, वीरभद्र सिंह, वेनी प्रसाद वर्मा, शामिल हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment