सोनिया ने प्रधानमंत्री को अधिकार विहीन बनाया: शिवराज

Last Updated 21 Apr 2014 03:29:48 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपने दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन को अधिकार विहीन प्रधानमंत्री बनाकर रखा है.


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

चौहान रविवार को रायसेन के विदिशा लोकसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सुषमा स्वराज के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है.

उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने वालों की लम्बी लाइन है, लेकिन हमने तय किया है कि अभी किसी को भाजपा में शामिल नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विदिशा से उनके अनुज लक्ष्मण सिंह कांग्रेस प्रत्याशी है ऐसे में वे एक शिकारी की भांति मतदाताओं को अपने जाल में फंसाने को प्रयास करेंगे लेकिन किसी को उनके बनाएं जाल में नहीं फंसना है.

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुषमा स्वराज ने सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से कहा कि वे एक विद्यार्थी की तरह आपके पास अपने पिछले पांच साल को हिसाब देने के लिए आई हूं.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार हर मोर्चे में विफल साबित हुयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment