दूल्हा बोला, पहले वोट फिर शादी

Last Updated 17 Apr 2014 03:29:10 PM IST

अपने मताधिकार को लेकर लोग अब जागरूक हो रहे हैं. इसकी एक बानगी देखने को मिली.




...जब दूल्हा पहुंचा वोट डालने (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में गुरुवार को एक दूल्हे ने अपने परिजनों के साथ सबसे जल्दी पहुंचकर मतदान किया.

दूल्हा सुदर्शन ने बताया कि राष्ट्र निर्माण और लोकतंत्र की मजबूती के लिए उसने मताधिकार के उपयोग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. इस मौके पर उसकी माता और अन्य परिजनों ने भी मतदान किया.

दूल्हे सुदर्शन ने बताया कि वह अपने विवाह के लिए बारात लेकर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के पथड़ जा रहा है. इसके पहले उसने मतदान करने का निश्चय किया था. उसने कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद सभी को मतदान करना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार सुबह सात बजे से दस संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ.

प्रदेश के कुल 29 संसदीय क्षेत्रों में कुल तीन चरणों में मतदान होना है. तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 24 अप्रैल को दस संसदीय क्षेत्रों में होगा, जबकि पहला चरण नौ संसदीय क्षेत्रों में गत 10 अप्रैल को सम्पन्न हो चुका है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment