मध्य प्रदेश के शहडोल में तीन मतदान केंद्रों पर मंगलवार को पुनर्मतदान

Last Updated 14 Apr 2014 03:26:04 PM IST

निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के शहडोल संसदीय क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर मंगलवार 15 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है.


पुनर्मतदान (file photo)

निर्वाचन आयोग ने 10 अप्रैल को यहां हुए मतदान में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया.

शहडोल सहित राज्य के नौ संसंदीय क्षेत्रों में 10 अप्रैल को मतदान हुआ था. राजनीतिक दलों ने मतदान में गड़बड़ी को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी.

इस शिकायत के आधार पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से तीन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

इस संसदीय क्षेत्र के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र देवडंडी, खोदरगवा और देवगवनकला में 15 अप्रैल को पुनर्मतदान कराया जाएगा. ये तीनों मतदान केंद्र उमरिया जिले में हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार, तीनों मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment