बिना अनुमति पुलिस आई मेरे घर तलाशी के लिए: अजय सिंह

Last Updated 12 Apr 2014 05:43:51 PM IST

कांग्रेस विधायक और सतना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी अजय सिंह ‘राहुल’ ने बिना उचित अनुमति के पुलिसकर्मियों द्वारा सतना में उनके निवास पर छापा मारने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है.


कांग्रेस नेता अजय सिंह (फाइल फोटो)

अजय ने फोन पर कहा कि गत मंगलवार रात पुलिसकर्मियों ने सतना में उनके घर को घेर लिया और बिना उचित अनुमति के उनके घर में बलपूर्वक घुसने का प्रयास किया. उस समय वह अपने घर में नहीं थे और ‘स्टॉफ’ से उन्होंने कहा कि जब तक वह नहीं पहुंचते पुलिसकर्मियों को घर में नहीं घुसने दें.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत अर्जुन सिंह के पुत्र और राज्य विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता ने कहा कि जब उन्होंने पुलिस दल से पूछा कि क्या उनके पास उनके घर में प्रवेश की कोई अधिकृत अनुमति या ‘सर्च वारंट’ है तो वे वहां से चले गए.

दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना थी कि उनके (अजय) घर में कुछ संदिग्ध है. इसलिए वहां तलाशी की जरूरत थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment