यूपीए की जनविरोधी नीतियों से जनता तंग: सुषमा

Last Updated 09 Apr 2014 04:10:58 PM IST

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की जनविरोधीनीतियों से जनता तंग आ चुकी है.




भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

सुषमा स्वराज राजगढ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों से ही देश में मंहगाई आसमान छू रही है.

इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रसोई पर पड़ा है. गरीबों की थाली से अब दाल भी गायब हो गई है और सिर्फ दाल का पानी नसीब हो रहा है.

स्वराज ने कहा कि संसद में हम मंहगाई पर मंत्रियों से जब सवाल पूछते थे तो वे कहते थे कि गरीबों ने दोनों समय खाना शुरू कर दिया है इसलिये महंगाई बढ़ी है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस का हाथ जनता की जेब पर डाका डाल रहा है.

सुषमा स्वराज ने कहा कि देश की जनता अब केन्द्र की इस सरकार में मुक्ती पाने का मन बना चुकी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment