राजीव आवास योजना में मध्यप्रदेश के दस नये शहर शामिल

Last Updated 23 Aug 2012 06:10:06 PM IST

शहरी गरीबों के कल्याण के लिये प्रारंभ की गयी राजीव आवास योजना में मध्यप्रदेश के दस और शहर शामिल किये गये हैं.


राजीव आवास योजना का विस्तार (फाइल फोटो)

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर की पहल पर शामिल इन शहरों को मिलाकर इस योजना में प्रदेश के शहरों की संख्या बढकर 16 हो गयी है. योजना में शहरों को झुग्गी मुक्त बनाने के उद्देश्य से गरीबों के लिये आवास निर्मित किये जायेंगे.

केन्द्र सरकार द्वारा राजीव आवास योजना में चुने गये नए दस शहरों में आठ नगर पालिक निगम तथा एक लाख से अधिक आबादी वाली नगर पालिका वाले शहर शामिल किये गये हैं. योजना में प्रदेश के बुरहानपुर, देवास, खंडवा, रतलाम, रीवा, सिंगरौली एवं मुडवारा (कटनी) तथा नीमच और छिंदवाडा शहर को सम्मिलित किया गया है.

इससे पूर्व राजीव आवास योजना में प्रदेश के छह नगरपालिक निगम वाले शहर भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन एवं सोगर को शामिल किया गया था. योजना में गरीबों के लिये निर्मित होने वाले आवासों के लिये केन्द्रांश 50 प्रतिशत एवं राज्यांश 20 प्रतिशत रहेगा. शेष 30 प्रतिशत की राशि संबंधित हितग्राही को वहन करनी होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment