नरेंद्र मोदी चाहते हैं मुसलमानों का सफाया : फारूक अब्दुल्ला

Last Updated 17 Apr 2014 12:40:21 PM IST

केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मुसलमानों का सफाया चाहते हैं.


Farooq Abdullah (file photo)

फारूक अब्दुल्ला ने कहा लेकिन उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस उन्हें अपने मंसूबे में सफल नहीं होने देगी.

जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा, \'मुझे मोदी से, बल्कि भारत के प्रति उनकी मंशा से डर है। यदि आप सचाई सुनना चाहते हैं तो (वह यह है कि) वह मुसलमानों का सफाया चाहते हैं.\'

उन्होंने कहा कि वह सांप्रदायिक राजनीति करना चाहते हैं और देश को सांप्रदायिकता की ओर ले जा रहे हैं.

श्रीनगर लोकसभा सीट से फिर निर्वाचित होने के लिए प्रयासरत पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, \'सरकार कटिबद्ध है कि अफस्पा उन क्षेत्रों से हटाया जाए जहां उसकी जरूरत नहीं है. उसमें कोई परेशानी नहीं है.\'

इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने कहा, \'चुनाव आयोग को सोचना और देखना है कि मोदी के पास कितना धन है. कुछ दिन पहले उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने मीडिया पर 5000 करोड़ रुपये खर्च किया है.\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment