कश्मीर में ठंड का असर बढा

Last Updated 13 Dec 2013 03:49:26 PM IST

जम्मू और कश्मीर में लद्दाख क्षेत्र सहित कश्मीर मंडल में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.


कश्मीर में ठंड (फाइल)

कई जगहों पर तापमान लगातार गिरता जा रहा है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर में गुरुवार को इस मौसम की सबसे सर्द रात रही, जहां तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्यिस नीचे रहा. इससे एक दिन पहले तापमान शून्य से 3.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया था.

पर्यटन स्थल पहलगाम में तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि एक दिन पहले तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.

एक महीने से ज्यादा समय के बाद पर्यटन स्थल गुलमर्ग सहित घाटी के ऊंचाई वाले इलाके में हल्की बर्फबारी हुयी. गुलमर्ग में तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि एक दिन पहले रात में तापमान शून्य से 6.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया था.

लेह राज्य का सबसे सर्द स्थान बना हुआ है जहां तापमान शून्य से 13 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इससे एक दिन पहले तापमान शून्य से 11.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जाहिर की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment